Written by 9:45 am Economy Views: 2

Stocks To Buy: इन 30 Stocks को करें शामिल, Budget 2021 में हुई घोषणाओं

Sensex 296 अंक चढ़ा- Nifty 14900 के ऊपर हुआ बंद, Metal, Pharma शेयरों के दम पर बाजार में रौनक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को ठीक वैसा ही आम बजट पेश किया, जिसका वादा उन्होंने किया था। उनके इस बजट लाइक नेवर बिफोर (Budget like never before) पर दलाल स्ट्रीट ने वैसा ही उत्साह दिखाया और लगातार 6 दिनों में 3000 अंक से अधिक गंवा चुके सेंसेक्स ने 22 साल की रिकॉर्ड तोड़ते हुए बजट के दिन 5% की ग्रोथ दर्ज की और इसमें एक दिन में ही 2300 से अधिक अंकों को उछाल आया। इस पाथ ब्रेकिंग बजट के मेन हाइलाइट्स डायरेक्ट टैक्स में वृद्धि नहीं करना, हेल्थकेयर और इंश्योरेंस पर फोकस के साथ बैंकिंग से जुड़ी घोषनाएं रहीं। इस वजह से Nifty Bank ने इतिहास में पहली बार 34,000 अंकों के आंकड़े को पार किया।

बाजार विशेषज्ञों ने इस बजट की सराहना की और इसे इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए मील का पत्थर बताया। Axis Securities के बी गोपकुमार ने Moneycontrol को बताया कि इस बजट में सरकार का फोकस बिना टैक्सेशन स्ट्रक्चर में बदलाव किए इकोनॉमी को रिवाइव करने के लिए स्पेंडिंग बढ़ाने पर रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्टर, हेल्थकेयर और महत्वपूर्ण सोशल प्रोग्राम्स पर स्पेंडिग बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा PSU बैंकों के प्राइवेटाइजेशन और ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के गठन के ऐलान से फाइनेंशियल सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

बजट से इन 30 स्टॉक्स में आएगी जबरदस्त तेजी

ICICI Direct के टॉप पिक्स

इंफ्रा एंड सीमेंट स्टॉक्स (Larsen & Toubro, UltraTech Cement): इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5.54 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा और राज्यों के इसके लिए 2 लाख करोड़ देने के साथ DFI के गठन से सबसे अधिक फायदा L&T और UltraTech Cement के स्टॉक्स को होगा।

हेल्थकेयर स्टॉक्स (Narayana Hrudayalaya, Apollo Hospital, Shalby): पीएम आत्मनिर्भर भारत योजना में 64,180 करोड़ रुपये अगले 6 साल में निवेश करने की घोषणा के साथ 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक स्थापित करने से हेल्थकेयर को बूस्ट मिलेगा। इसमें सरकार PPP मॉडल के तहत प्राइवेट प्लेयर्स को भी एंट्री मिलेगी, जिससे नारायण हृदयालय, अपोलो हॉस्पिटल और Shalby को फायदा होगा।

टेक्सटाइल स्टॉक्स (KPR Mill, Gokaldas Exports, Arvind): PLI स्कीम के साथ मेगा इंवेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषमा से केपीआर मिल, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और अरविंद लिमिटेड को सबसे अधिक फायदा होने की उम्मीद है।

ऑटो स्टॉक्स (Ashok Leyland, Tata Motors, JK Tyre, Apollo Tyres): अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 20,000 बसों को खरीदने के लिए 18000 रुपये के प्रावधान से अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, जेके टायर और अपोलो टायर्स के स्टॉक्स में और तेजी आने की उम्मीद है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस (Indraprastha Gas, Mahanagar Gas, Gujarat Gas, Adani Total Gas & GAIL): अगले 3 साल में देश के 100 जिलों में CGD network की शुरुआत होगी। इससे इन कंपनियों के फायदा होने का उम्मीद है।

रोड कंस्ट्रक्शन सेक्टर (PNC Infratech, KNR Construction): रोड और हाईवे के लिए CAPEX में सालाना आधार पर 17% का इजाफा किया गया है और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1,08,230 करोड़ रुपये का आबंटन हुआ है। इससे  PNC Infratech और KNR Construction को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

प्लास्टिक सटॉक्स (Supreme Industries, Astral Poly): अर्बन क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत अगले 5 साल में 2.86 करोड़ नल कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे प्लास्टिक और पीवीसी पाइप बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा और Supreme Industries के साथ Astral Poly के स्टॉक्स में तेजी आने की उम्मीद है।

IIFL Securities के टॉप पिक्स

ICICI Bank: बैंक स्टॉक्स में बजट मे की गई घोषनाओं से सबसे अधिक फायदा ICICI Bank को होने का उम्मीद है। अच्छी ऐसेट क्वालिटी, डाटा एनालिटिक्स और ग्रोथ ड्रिवेन टेक्नोलॉजी के कारण बैंक के मार्जिन में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

ITC: तंबाकू उत्पादों और सिगरेट पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोतरी नहीं होने से ITC के स्टॉक्स में और तेजी आने का उम्मीद है। कंपनी अब अपने वॉल्यूम ग्रोथ पर फोकस कर रही है।

Dabur India: FMCG सेक्टर का कंपनियों में Dabur India ने सबसे अच्छा रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है। साथ ही कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ भी मजबूत हुआ है और इसका मार्केट शेयर बढ़ा है। इससे कंपनी में निवेश करने वालों को फायदा होगा।

SBI Life Insurance: रिटेल एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के आधार पर एसबीआई लाइफ भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। फेवरेबल मास कस्टमर बेस, डाइवर्सिफाइड डिस्ट्रीब्यूशन और रेशनल कॉस्ट स्ट्रक्चर के कारण इसके स्टॉक्स में तेजी आने की पूरा संभावना है।

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close