उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने मे कामयाब रहे। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 125.13 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
आशिष बिस्वास का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म 16200 के ऊपर टिके रहना काफी अहम है। अगर निफ्टी 16200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर हमें इसमें 16450-16500 का स्तर देखने को मिल सकता है। RSI and MACD जैसे मोमेंटम इडिकेटर्स भी निफ्टी के लिए पॉजिटीव संकेत दे रहे है।
अलग -अलग सेक्टर पर नजर डाले तो आज निफ्टी metal और PSU bankइंडेक्स में 1.5-1.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गजो की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.6-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
M&M, Tech Mahindra, Axis Bank, Bajaj Finserv और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Tata Consumer Products, Coal India, Adani Ports, SBI Life Insurance और Bharti Airtel टॉप लूजर रहे।
BSE पर नजर डालें तो metal और oil & gas इंडेक्स में 1.2-1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं bank और IT इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
इडिवुअल स्टॉक पर नजर डालें तो MRF, IRCTC और PVR के वॉल्यूम में 600 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।
Tech Mahindra, Power Grid, Cummis India में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। वहीं Strides Pharma Science, Vodafone Idea और Motherson Sumi में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला।
BSE पर 350 से ज्यादा स्टॉक्स ने 52 हफ्तों का हाई छुआ। इसमें KPIT Technologies, Jindal Poly Films, Goldiam International और Cummins India के नाम शामिल है।