बुलियन मार्केट में मजबूत डॉलर का असर दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स में तेजी आने और यूएस ट्रेजरी यील्ड में उछाल से सोने के भाव थोड़े कम हुए हैं. घरेलू बाजार में भी फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चल रहा है. आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर 46,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सिल्वर फ्यूचर 60,500 के लेवल के ऊपर चल रहा है. मंगलवार को अगर डॉलर की स्थिति देखें तो आज छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़कर 93.44 पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.48 पर MCX पर गोल्ड में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1751.81 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.06 फीसदी की उछाल लेकर 22.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,629, 8 ग्राम पर 37,032, 10 ग्राम पर 46,290 और 100 ग्राम पर 4,62,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,290 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,500 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,640 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,290 और 24 कैरेट सोना 46,290 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,760 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,460 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,550 और 24 कैरेट 47,510 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.