सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले हफ्ते सोने में काफी गिरावट नजर आई थी. हालांकि, आखिरी कारोबारी सत्र में सोना काफी उछला था. चांदी में भी 1100 से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपये की तेजी के साथ 48,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. सोमवार को सोना 100 ग्राम पर 100 रुपए गिरकर बिक रहा है.
आखिरी कारोबारी सत्र में इसी तरह चांदी भी 1,148 रुपये उछलकर 71,432 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गया था. उस दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 28.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा.
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के बाद आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 49,028
995-  48,832
916- 44,910
750- 36,771
585- 28,681
सिल्वर 999- 72,139
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,880 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,180 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,720 और 24 कैरेट सोना 48,720 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,480 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,720 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,230 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 72,200 रुपए प्रति किलो है.
दिल्ली में चांदी 72,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 77,300 रुपए प्रति किलो है.
 
            
         
            
         
                            
                         
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                
             
                
             
              
             
              
             
              
             
              
            




