Written by 12:05 pm Education Views: 1

हरियाणा में 20 सितंबर से शुरू होंगी तीसरी तक की कक्षाएं, सभी स्कूलों को आदेश जारी

हरियाणा  में कोरोना महामारी  की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आम जनजीवन पटरी पर आने लगा है. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज गुरुवार को कहा कि पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए स्कूल अब 20 सितंबर से ही खोले जाएंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूलों को खोलने के साथ ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बच्चे अभिभावकों की अनुमति के बाद ही क्लास करने जाएंगे, स्कूल प्रशासन अभिभावकों पर बच्चों की ऑफलाइन क्लास के लिए दबाव नहीं बना सकेगा. बता दें कि ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद भी पहले की ही तरह ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेंगी.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close