ICICI बैंक ने अपने डिजिटल वॉलेट “Pockets” के साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ID लिंक करने की घोषणा की है। ICICI बैंक ने बताया कि नए यूजर्स को तुरंत UPI ID मिल सकेगी जो Pockets के साथ ऑटोमैटिकली लिंक्ड होगी।
जिन कस्टमर्स के पास पहले से एक UPI ID है, उन्हें Pockets ऐप में लॉग इन करने पर एक नई ID मिलेगी। इस सुविधा के इस्तेमाल से यूजर्स अपने Pockets वॉलेट से UPI का इस्तेमाल कर कम वैल्यू की ट्रांजैक्शंस सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे।
इससे यूजर्स को उनके सेविंग्स एकाउंट से होने वाली ट्रांजैक्शंस की निगरानी करने में आसानी होगी।
ICICI बैंक प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में पहला है जिसने कस्टमर्स को उनके सेविंग्स एकाउंट के बजाय वॉलेट से UPI ट्रांजैक्शंस करने की सुविधा दी है। इसके लिए ICICI बैंक ने NPCI के साथ हाथ मिलाया है।
यूजर्स इससे मर्चेंट साइट्स पर ऑनलाइन पेमेंट या QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकेंगे।
ICICI बैंक के हेड (डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप), बिजिथ भास्कर ने कहा, “ICICI बैंक आसान, तेज और सुविधाजनक ट्रांजैक्शंस के लिए नई तकनीक पर जोर देता है। इससे पहले हमने Pockets के जरिए यूजर्स को उनके मोबाइल फोन पर डिजिटल वॉलेट की सुविधा दी थी।”
 
            
         
            
         
                            
                         
                
             
                
             
              
             
              
             
              
            




